कड़ाके की ठंड में मुनस्यारी के उच्च हिमालयी क्षेत्र के जंगल धधक रहे हैं। जिससे करोड़ों की वन संपदा खाक हो गई है। वन्य जीवों को भी इससे खासा नुकसान पहुंच रहा है।
सीमांत में खलिया, पंचचुली, डांडाधार, स्यूनी सहित कई क्षेत्र के जंगल धधक रहे हैं। माइनस 4डिग्री से अधिक तापमान के बाद भी यहां जिस तरह से जंगल धधक रहे हैं, उससे उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद घाटी की तरफ आ रहे वन्य जीवन प्राण गवां रहे हैं। बताया जा रहा है कि शिकारियों ने जंगलों में आग लगाई है। इधर वन क्षेत्राधिकारी लवराज सिंह पांगती ने कहा कि आग बुझाने को टीम भेजी गई है।