डीडीहाट में प्रत्याशियों ने रैली निकाल कराया नामांकन
डीडीहाट। नामांकन के अंतिम दिन भाजपा, कांग्रेस सहित अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों ने पालिकाध्यक्ष सीट के लिए नामांकन किया। सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी गि

नामांकन के अंतिम दिन भाजपा, कांग्रेस सहित अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों ने पालिकाध्यक्ष सीट के लिए नामांकन किया। सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश चुफाल ने समर्थकों के साथ ढ़ोल नागाड़ों संग तहसील कार्यालय पहुंच नामांकन कराया। यहां प्रदीप पाल, दिवाकर पांगती, ललित भंडारी, कविन्द्र साही, चंचल चौहान, ललित चुफाल, ललित भंडारी, शेर सिंह आदि मौजूद रहे। भाजपा प्रत्याशी लोकेश भड़ ने भी समर्थकों के साथ बाजार में रैली निकाली और बाद में नामांकन कराया। यहां विधायक विशन सिंह चुफाल, भगवान सिंह देऊपा, हरेंद्र चुफाल, कमला चुफाल आदि मौजूद रहे। निर्दलीय प्रत्याशी ललित मोहन कफलिया, योगेश कन्याल, रवि बोरा, मोहन राम, अभिनव पांगती और हेमलता ने भी अपने-अपने समर्थकों के साथ तहसील पहुंचकर नामांकन कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।