ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़गंगोलीहाट में यात्रा भत्ता नहीं देने पर आशाओं ने किया प्रशिक्षण का बहिष्कार

गंगोलीहाट में यात्रा भत्ता नहीं देने पर आशाओं ने किया प्रशिक्षण का बहिष्कार

गंगोलीहाट में यात्रा भत्ता नहीं मिलने से नाराज आशा कार्यकत्रियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित डॉट्स प्रशिक्षण का बहिष्कार किया । कार्यकत्रियों ने प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. कुंदन कुमार...

गंगोलीहाट में यात्रा भत्ता नहीं देने पर आशाओं ने किया प्रशिक्षण का बहिष्कार
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Thu, 13 Sep 2018 04:48 PM
ऐप पर पढ़ें

गंगोलीहाट में यात्रा भत्ता नहीं मिलने से नाराज आशा कार्यकत्रियों ने सीएचसी में आयोजित डॉट्स प्रशिक्षण का बहिष्कार किया। कार्यकत्रियों ने प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. कुंदन कुमार के माध्यम से सीएमओ को पत्र भेजा है। उन्होंने सीएसओ से यात्रा-भत्ता नहीं देने पर प्रशिक्षणों का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि भविष्य में भी वह यात्रा भत्ता नहीं मिलने पर कार्यक्रमों का विरोध करेंगी। विरोध करने वालों में उमा महरा, सुनीता सैलोनी, हरिप्रिया देवी, सबिता देवी, रेखा देवी, दीपा देवी, गंगा देवी, तारा देवी, बीना महरा, मालती देवी, कमला, राधिका, हेमा जोशी, सीमा देवी शामिल रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें