धुरा कलियापातल के ग्रामीण आजादी के 73 वर्ष बाद भी सड़क की राह देख रहे हैं। हर बार ग्रामीणों को सड़क का हवाला देकर वोट से सौदा किया जाता है। बच्चों को स्कूल जाने के लिए भी घने जंगल से होकर गुजरना पड़ता है। गंगोलीहाट विधानसभा के अंतर्गत चहज ग्रामसभा के धुरा कलियापातल गांव में आजादी के बाद से अब तक सड़क नहीं पहुंच पाई है। सड़क न होने से वहां के ग्रामीणों को मजबूरन किसी मरीज को खाई के रास्ते डोली में बैठाकर पैदल लाया जाता है। जिससे अब तक कई मरीज रास्ते में ही दम तोड़ चुके हैं। इसके अलावा स्कूली बच्चों को भी जान जोखिम में डाल घने जंगल से होकर तीन किमी दूर स्कूल जाना पड़ता है।
अगली स्टोरी