लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने काला फीता बांध कर नई पेंशन योजना का विरोध जताया है। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती, तब तक कर्मचारियों का विरोध जारी रहेगा।
शुक्रवार को लोनिवि बेरीनाग के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। इस दौरान उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। उन्होनें काला फीता बांध कर विरोध जताया। कर्मचारियों ने एक स्वर में कहा कि नई पेंशन योजना के किसी कर्मचारी का हित नहीं हो रहा है। कहा जब तक सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं करता है, तब तक विरोध जारी रहेगा। इस अवसर पर तेज सिंह, तारा पंत, जगदीश मेहता, जनार्दन कोठारी, महेन्द्र सिंह, भगवान सिंह, राजेन्द्र सिंह, गणेष भट्ट, जय सिंह, भगवती मेहरा, मीना टम्टा, मंजू कोरंगा आदि मौजूद रहे।