आठ एनसीसी कैडेट्स ऑल इंडिया थल सेना कैंप में लेंगे हिस्सा
पिथौरागढ़। एनसीसी की 80वीं वाहिनी के आठ कैडेट्स ऑल इंडिया थल सेना कैंप में हिस्सा लेंगे। रविवार को बटालियन के एनसीसी अधिकारी बीआर कोहली ने बताया कि कम
पिथौरागढ़। एनसीसी की 80वीं वाहिनी के आठ कैडेट्स आल इंडिया थल सेना कैंप में हिस्सा लेंगे। रविवार को बटालियन के एनसीसी अधिकारी बीआर कोहली ने बताया कि कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल बीएस तड़ागी के निर्देशन में बटालियन स्तर पर विभिन्न विद्यालयों के सर्वश्रेष्ठ कैडेट्स के चयन के बाद अलग से तैयारी कराई गई। अलग-अलग स्तर पर हुए प्रशिक्षण के बाद आठ कैडेट्स का चयन हुआ है। कैडेट्स दिल्ली में आगामी दो से 12 सितंबर तक चलने वाले कैंप में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। कैडेट्स के चयन पर एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल देवेश ऐरी, एसएम प्रताप सिंह, सूबेदार विक्रम सिंह, बीएचएम विक्रम सिंह ने खुशी जताई है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।