Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़पिथौरागढ़Educational Ministerial Staff Demand Arrest of Suspended Teacher for Threatening CEO in Pithoragarh

पिथौरागढ़ एजुकेशनल मिनिस्टीरियल कर्मियों ने कार्यालय में की तालाबंदी

पिथौरागढ़ में एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल कर्मियों ने सीईओ को धमकाने वाले निलंबित शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कार्यालय गेट में तालाबंदी की। कर्मियों का कहना है कि जब तक गिरफ्तारी नहीं होती, आंदोलन...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Sat, 24 Aug 2024 08:31 AM
share Share

पिथौरागढ़। एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल कर्मियों ने सीईओ को धमकाने वाले निलंबित शिक्षक की गिरफ्तारी और उसे एडी कार्यालय संबद्ध करने की मांग पर कार्यालय गेट में तालाबंदी की। उन्होंने कहा कि शिक्षक और उसके साथियों की गिरफ्तारी न होने तक आंदोलन जारी रहेगा। कर्मियों ने कहा कि घटना के लंबे समय बाद भी निलंबित शिक्षक और उसके साथियों की गिरफ्तारी ना होना पुलिस-प्रशासन की लापरवाही है। कहा कि बीते आठ अगस्त को निलंबित शिक्षक ने अपने साथियों के साथ कार्यालय पहुंचकर सीईओ धमकाया और उनके साथ अभद्रता की। मामले में एफआईआर दर्ज की गई है, लेकिन अब तक पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। कार्यालय में इस तरह के माहौल से कर्मचारियों में भय का माहौल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें