पिथौरागढ़ एजुकेशनल मिनिस्टीरियल कर्मियों ने कार्यालय में की तालाबंदी
पिथौरागढ़ में एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल कर्मियों ने सीईओ को धमकाने वाले निलंबित शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कार्यालय गेट में तालाबंदी की। कर्मियों का कहना है कि जब तक गिरफ्तारी नहीं होती, आंदोलन...
पिथौरागढ़। एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल कर्मियों ने सीईओ को धमकाने वाले निलंबित शिक्षक की गिरफ्तारी और उसे एडी कार्यालय संबद्ध करने की मांग पर कार्यालय गेट में तालाबंदी की। उन्होंने कहा कि शिक्षक और उसके साथियों की गिरफ्तारी न होने तक आंदोलन जारी रहेगा। कर्मियों ने कहा कि घटना के लंबे समय बाद भी निलंबित शिक्षक और उसके साथियों की गिरफ्तारी ना होना पुलिस-प्रशासन की लापरवाही है। कहा कि बीते आठ अगस्त को निलंबित शिक्षक ने अपने साथियों के साथ कार्यालय पहुंचकर सीईओ धमकाया और उनके साथ अभद्रता की। मामले में एफआईआर दर्ज की गई है, लेकिन अब तक पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। कार्यालय में इस तरह के माहौल से कर्मचारियों में भय का माहौल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।