ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़दुदबोलिक पुरोधा मथुरा दत्त मठपाल स्मृति अंक का हुआ विमोचन

दुदबोलिक पुरोधा मथुरा दत्त मठपाल स्मृति अंक का हुआ विमोचन

साहित्य सम्मान प्राप्त दुदबोलिक पत्रिका के संपादक रहे मथुरा दत्त मठपाल की स्मृति पर निकाले गये आदलि कुशलि पत्रिका स्मृति अंक का एक कार्यक्रम में...

दुदबोलिक पुरोधा मथुरा दत्त मठपाल स्मृति अंक का हुआ विमोचन
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Thu, 24 Jun 2021 08:30 PM
ऐप पर पढ़ें

साहित्य सम्मान प्राप्त दुदबोलिक पत्रिका के संपादक रहे मथुरा दत्त मठपाल की स्मृति पर निकाले गये आदलि कुशलि पत्रिका स्मृति अंक का एक कार्यक्रम में विमोचन किया गया। इस दौरान उनके योगदान पर भी चर्चा की गई।

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि मठपाल ने कुमाऊंनी की दुदबोलि के साथ क्षेत्रीय भाषा को जीवन भर आगे बढ़ाने का काम किया।कहा उनके अप्रकाशित साहित्य को भी प्रकाशित करने का जिम्मा सभी को उठाना होगा।कहा राज्य की क्षेत्रीय बोलियों व भाषा के संरक्षण में उनका योगदान महत्वपूर्ण रहा है।आदलि कुशलि पत्रिका की संपादक डॉ. सरस्वती कोहली,विप्लव भट्ट ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस दौरान डॉ.ज्ञान प्रकाश कच्चाहारी, डॉ. दीप चौधरी, प्रमोद श्रोत्रिय,दिनेश भट्ट, महेश पुनेठा, सुशील नागी,त्रतम श्रोत्रिय, उर्मिला रोडियाल, सचिन कोहली मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें