ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़आपदा प्रभावित क्षेत्रों में शीघ्र हो पेयजल आपूर्ति बहाल

आपदा प्रभावित क्षेत्रों में शीघ्र हो पेयजल आपूर्ति बहाल

डीएम आनंद स्वरूप ने आपदा से निपटने की तैयारी को लेकर जल संस्थान के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त होने वाली पेयजल...

आपदा प्रभावित क्षेत्रों में शीघ्र हो पेयजल आपूर्ति बहाल
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Fri, 18 Jun 2021 09:40 PM
ऐप पर पढ़ें

डीएम आनंद स्वरूप ने आपदा से निपटने की तैयारी को लेकर जल संस्थान के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त होने वाली पेयजल योजनाओं को शीघ्र ठीक किया जाना आवश्यक है, ताकि प्रभावितों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने अधिकारियों को पहले ही पेयजल लाइनों को ठीक करने के साथ ही जरूरी सामान का स्टॉक रखने के निर्देश दिए। कहा आपदा प्रभावित क्षेत्रों में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पेयजल आपूर्ति कर प्रभावितों को राहत पहुंचाने के प्रयास भी किए जाएंगे। इस मौके पर सीडीओ अनुराधा पाल, एसई जल निगम पीएस रावत, ईई जल निगम आरएस धर्मसक्तू, ईई जल संस्थान अवधेश कुमार सहित कई अधिकारी शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें