अनुपस्थित कर्मचारियों पर नियमानुसार कार्रवाई होगी
पिथौरागढ़ के डीएम विनोद गोस्वामी ने टकाना स्थित कलक्ट्रेट में कर्मचारियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने अनुशासन और कार्य संस्कृति को मजबूत करने के लिए दिशा-निर्देश दिए और कहा कि...
पिथौरागढ़। नगर के टकाना स्थित कलक्ट्रेट के विभिन्न विभागों में पहुंचकर डीएम विनोद गोस्वामी ने बायोमेट्रिक माध्यम से कर्मचारियों की उपस्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वयं भी बायोमेट्रिक प्रणाली के माध्यम से अपनी उपस्थित दर्ज की। डीएम ने अधिकारी-कर्मचारियों को कार्यालय में अनुशासन व कार्य संस्कृति को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी समय से उपस्थित रहें और अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, जिम्मेदारी के साथ करें। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के निरीक्षण जारी रहेंगे और अनुपस्थित पाए जाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान डीएम ने कार्यालय की साफ-सफाई, अभिलेखों के रख-रखाव तथा नागरिकों को दी जा रही सेवाओं की भी समीक्षा की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।