DM Vinod Goswami Inspects Employee Attendance via Biometric System in Pithoragarh अनुपस्थित कर्मचारियों पर नियमानुसार कार्रवाई होगी, Pithoragarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsDM Vinod Goswami Inspects Employee Attendance via Biometric System in Pithoragarh

अनुपस्थित कर्मचारियों पर नियमानुसार कार्रवाई होगी

पिथौरागढ़ के डीएम विनोद गोस्वामी ने टकाना स्थित कलक्ट्रेट में कर्मचारियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने अनुशासन और कार्य संस्कृति को मजबूत करने के लिए दिशा-निर्देश दिए और कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Fri, 2 May 2025 01:21 PM
share Share
Follow Us on
अनुपस्थित कर्मचारियों पर नियमानुसार कार्रवाई होगी

पिथौरागढ़। नगर के टकाना स्थित कलक्ट्रेट के विभिन्न विभागों में पहुंचकर डीएम विनोद गोस्वामी ने बायोमेट्रिक माध्यम से कर्मचारियों की उपस्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वयं भी बायोमेट्रिक प्रणाली के माध्यम से अपनी उपस्थित दर्ज की। डीएम ने अधिकारी-कर्मचारियों को कार्यालय में अनुशासन व कार्य संस्कृति को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी समय से उपस्थित रहें और अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, जिम्मेदारी के साथ करें। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के निरीक्षण जारी रहेंगे और अनुपस्थित पाए जाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान डीएम ने कार्यालय की साफ-सफाई, अभिलेखों के रख-रखाव तथा नागरिकों को दी जा रही सेवाओं की भी समीक्षा की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।