ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़डीएम ने हरी झंडी दिखाकर डेंगू रथ यात्रा को किया रवाना

डीएम ने हरी झंडी दिखाकर डेंगू रथ यात्रा को किया रवाना

जनपद में डेंगू की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान की शुरूआत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम दस दिनों में आठ विकासखंडों में अभियान चलाकर लोगों को डेंगू से बचाव की जानकारी देगी। मंगलवार को कलक्ट्रेट ...

डीएम ने हरी झंडी दिखाकर डेंगू रथ यात्रा को किया रवाना
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Tue, 23 Jun 2020 09:06 PM
ऐप पर पढ़ें

जनपद में डेंगू की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान की शुरूआत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम दस दिनों में आठ विकासखंडों में अभियान चलाकर लोगों को डेंगू से बचाव की जानकारी देगी। मंगलवार को कलक्ट्रेट परिसर में डीएम ने हरी झंडी दिखाकर डेंगू रथ यात्रा को रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रशासन ने डेंगू की रोकथाम के लिए पूरी तैयारी कर ली है। बताया कि सरकारी अस्पतालों में डेंगू रोगियों के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड तैयार किए गए है। कहा कि लोग डेंगू के प्रति सजग हो, इसके लिए वृहद स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बताया कि रथ यात्रा के तहत टीम आठों विकासखंडों में जाकर लोगों को डेंगू से बचाव की जानकारी देगी। डीएम ने कहा कि डेंगू से बचाव को नगरपालिका और नगर पंचायत क्षेत्रों में फॉगिग किया जा रहा है। इसके साथ ही वृहद रूप से स्वच्छता अभियान भी संचालित किया जा रहा है। कहा कि सार्वजनिक स्थानों में होर्डिंग्स, फ्लेक्सी लगाकर भी लोगों को डेंगू से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं। इस दौरान एडीएम आरडी पालीवाल, सीएमओ डॉ. उषा गुंज्याल, एसीएमओ डॉ. हेमंत मर्तोलिया, मुख्य कोषाधिकारी डॉ. पंकज शुक्ला सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें