ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़महिलाओं से जुड़ी समस्याओं का होगा निदान: हरीश धामी

महिलाओं से जुड़ी समस्याओं का होगा निदान: हरीश धामी

हिमोत्थान सोसाइटी टाटा ट्रस्ट के वित्तिय सहयोग और अपार संस्था तत्वावधान में पंचाचूली स्वायत्त सहकरिता का मेतली में वार्षिक अधिवेशन हुआ। जिसमें महिलाओं से जुड़ी समस्याओं, कोठेरा और सहकारिता के विकास...

महिलाओं से जुड़ी समस्याओं का होगा निदान: हरीश धामी
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Thu, 31 Aug 2017 06:02 PM
ऐप पर पढ़ें

हिमोत्थान सोसाइटी टाटा ट्रस्ट के वित्तिय सहयोग और अपार संस्था तत्वावधान में पंचाचूली स्वायत्त सहकरिता का मेतली में वार्षिक अधिवेशन हुआ। जिसमें महिलाओं से जुड़ी समस्याओं, कोठेरा और सहकारिता के विकास को लेकर चर्चा की गई।गुरुवार को अधिवेशन की अध्यक्षता करते हुए विधायक हरीश धामी ने कहा कि सहकारिता से जुड़ी महिलाओं की समस्याओं को जल्द दूर किया जाएगा। सहकारिता के कार्यों को देखते हुए उन्होंने विधायक निधि से 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। धामी ने सहकारिता के विकास के लिए हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया। अधिवेशन में अपार संस्था के प्रकाश भट्ट ने कहा कि सात ग्राम पंचायतों में 62 स्वयं सहायता समूहों के 576 सदस्यों ने पंचाचूली स्वायत्त सहकारिता का गठन किया है। जिन्होंने इस वित्तीय वर्ष में दूध, टाटा चाय और ऊनी कारोबार से 64 हजार से अधिक का शुद्ध लाभ कमाया है। उन्होंने कहा कि सहकारिता और स्वयं सहायता समूहों के विकास के लिए भविष्य में ऊनी कारोबार, दूग्ध व्यवसाय को बढ़ावा दिया जाएगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान, हिमालया ट्रस्ट के टीम लीडर, अपार संस्था के मुख्य कार्यकारी, हिमोत्साथन सोसाइटी के प्रतिनिधि, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक, गिरीश जोशी, जीबी पंत, प्रेमा सामंत, रेखा धामी, जगत सिंह, पवन गुंज्याल समेत कई लोग शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें