ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़लटेनाथ मेले में पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं ने की सुख-समृद्धि की कामना

लटेनाथ मेले में पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं ने की सुख-समृद्धि की कामना

डीडीहाट के लीमा क्षेत्र स्थित लटेनाथ मंदिर में मेले आयोजित हुआ। बढ़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और परिवार की सुख-समृद्धि...

लटेनाथ मेले में पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं ने की सुख-समृद्धि की कामना
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Thu, 03 Dec 2020 05:12 PM
ऐप पर पढ़ें

डीडीहाट के लीमा क्षेत्र स्थित लटेनाथ मंदिर में मेले आयोजित हुआ। बढ़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और परिवार की सुख-समृद्धि के लिए भोलेनाथ से प्रार्थना की। लटेनाथ मंदिर में प्रतिवर्ष पूर्णिमा के दिन मेले का आयोजन किया जाता है। स्थानीय निवासी पुष्कर सिंह भाटिया ने बताया कि कोरोना के कारण इस बार मेला सादगी के साथ मनाया गया। सीमित संख्या में लोग मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे। श्रद्धालुओं ने रात भर जागरण कर खेल लगाए। सभी लोगों ने विधि विधान के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इससे पूर्व महिलाओं ने पारंपरिक वस्त्र पहनकर ढोल दमाऊ के साथ गांव से मंदिर तक कलश यात्रा निकाली। इस दौरान पूरा क्षेत्र शिव के जयकारों से गूंज उठा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें