ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़गंगोलीहाट में सड़क निर्माण को ग्रामीणों का प्रदर्शन

गंगोलीहाट में सड़क निर्माण को ग्रामीणों का प्रदर्शन

मड़कनाली-सुरखालपाठक सड़क के लिए ग्रामीण 107वें दिन भी अनशन पर डटे रहे। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन पर अनदेखी का आरोप...

गंगोलीहाट में सड़क निर्माण को ग्रामीणों का प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Tue, 26 Oct 2021 11:30 AM
ऐप पर पढ़ें

गंगोलीहाट। संवाददाता

मड़कनाली-सुरखालपाठक सड़क के लिए ग्रामीण 107वें दिन भी अनशन पर डटे रहे। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया। कहा लंबे समय से ग्रामीण आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।

मंगलवार को विक्रम सिंह और सूरज सिंह अनशन में बैठे। संघर्ष समिति के अध्यक्ष ललित सिंह बिष्ट ने कहा मड़कनाली-सुरखालपाठक के बीच 12 किमी सड़क निर्माण के लिए ग्रामीण वर्ष 2008 से आवाज उठा रहे हैं। लेकिन सालों के संघर्ष के बावजूद मामला अधर में लटका हुआ है। कहा वर्ष 2016 के दौरान पांच किमी सड़क निर्माण की स्वीकृति भी शासनस्तर से मिली, लेकिन उसमें भी अब कोई कार्य नहीं हुआ। अगर मड़कनाली-सुरखालपाठक के बीच सड़क बनने से पांच ग्राम सभाओं के सात हजार से अधिक ग्रामीणों को सीधे लाभ मिलेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें