चौड़मन्या में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग
बेरीनाग,संवाददाता। जिंप सदस्य दिवाकर सिंह रावल ने चौडमन्या क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की है। शुक्रवार को जिंप सदस्य रावल ने ए
जिंप सदस्य दिवाकर सिंह रावल ने चौडमन्या क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की है। शुक्रवार को जिंप सदस्य रावल ने एसडीएम यशवीर सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने एसडीएम के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा। जिंप सदस्य रावल ने बताया कि क्षेत्र में शिक्षकों की कमी के चलते बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। कहा कि नए शैक्षिक सत्र के पांच माह बीतने के बाद भी विद्यालयों में शिक्षकों के पद रिक्त हैं। जीआईसी चौड़मन्या में अंग्रेजी, इतिहास, भौतिक विज्ञान, गणित सामान्य, गणित प्रवक्ताओं के पद नहीं भरे गए हैं। जीआईसी राईआगर में भी अर्थशास्त्र, संस्कृत तथा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चामाचौड़ में गणित, अंग्रेजी, सामान्य हिंदी व कला विषयों के शिक्षक ही नहीं हैं। वहीं राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भुवनेश्वर में भी अंग्रेजी, कला और छड़ौली जीआईसी में स्वीकृत 9 पदों के सापेक्ष सिर्फ इतिहास विषय के अध्यापक हैं। शिक्षकों की नियुक्ति न होने अभिभावकों में शिक्षा विभाग के प्रति रोष व्याप्त है। उन्होंने शीघ्र ही शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की है। कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो वे जन आंदोलन को बाध्य होंगे। इस दौरान आनंद डोबाल, सुंदर राम, राधा रावल, नीमा देवी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।