ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने की मांग

आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने की मांग

रोबिन किसान क्लब ने आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने की मांग की है। कहा सरकार को जातिगत आरक्षण बंद करना चाहिए। मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी...

आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Wed, 01 Aug 2018 04:42 PM
ऐप पर पढ़ें

रोबिन किसान क्लब ने आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने की मांग की है। कहा सरकार को जातिगत आरक्षण बंद करना चाहिए। मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है। बुधवार को रोबिन किसान क्लब के अध्यक्ष अनिल चंद के नेतृत्व में युवाओं ने पलायन पर काबू पाने के लिए जमीन की खरीद फरोख्त रोकने की मांग की। कहना था कि विशेष परिस्थिति में ही एक हजार से कम आबादी वाले गांवों में जमीन खरीदने की अनुमति दी जाए। सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र 55 वर्ष की जाए। कर्मचारियों, अधिकारियों, नेताओं के बच्चों को अनिवार्य रूप से सरकारी स्कूलों में ही पढ़ाने का आदेश जारी किया जाए। निजी स्कूल सिर्फ ग्रामीण अंचलों में ही खोले जाएं। कहा कि सरकार को ये मुद्दे अपने एजेंडे में शामिल करने चाहिए। उन्होंने पीएम और सीएम को पत्र भेज कर जातिगत आरक्षण को खत्म करने की मांग की है। इस दौरान महिमा, नव्या, रजनी, चिरपल, योगेश जोशी, नवराज भैंसोड़ा, दिनेश कापड़ी, बीडी नियोलिया समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें