निगम कर्मचारियों के मकान किराए भत्ते में वृद्धि की मांग
पिथौरागढ़, संवाददाता। उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार से नगर निगम में कार्यरत सभी कर्मचारी और अधिकारियों के मकान क

उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार से नगर निगम में कार्यरत सभी कर्मचारी और अधिकारियों के मकान किराए भत्ते में तत्काल बढ़ोत्तरी करने की मांग उठाई है। फेडरेशन के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र लुंठी ने बीते रोज मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कहा कि पिथौरागढ़ नगर निगम बनने के इतने समय बाद भी अभी तक यहां कार्यरत कर्मचारी और अधिकारियों के आवास भत्ते में बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। जबकि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर नगर निगम के अंतर्गत सभी अधिकारी और कर्मचारियों का हाउस रेंट बढ़ाए जाने का प्रावधान है। कहा कि बकायदा शासन स्तर से इस संबंध में पूर्व में शासनादेश भी निर्गत हो चुका है कि नगर निगम में कार्यरत सभी कार्मिकों के मकान किराए भत्ते में दोगुनी वृद्धि की जाएगी। लुंठी ने कहा कि सरकार ने जनप्रतिनिधियों के लिए पिथौरागढ़ नगर पालिका को नगर निगम का दर्जा तो दे दिया है, लेकिन सरकार के लिए काम करने वाले कर्मचारी और अधिकारियों को शासनादेश के तहत अभी तक कोई भी सुविधा मुहैय्या नहीं कराई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।