ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़आपदा ग्रस्त क्षेत्रों के लिए बजट स्वीकृत करने की उठाई मांग

आपदा ग्रस्त क्षेत्रों के लिए बजट स्वीकृत करने की उठाई मांग

जिले के सीमांत आपदाग्रस्त क्षेत्र मुनस्यारी और धारचूला के प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून सचिवालय में आपदा प्रबंधन, वित्त सचिव से मुलाकात...

आपदा ग्रस्त क्षेत्रों के लिए बजट स्वीकृत करने की उठाई मांग
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Sat, 28 Jul 2018 04:51 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले के सीमांत आपदाग्रस्त क्षेत्र मुनस्यारी और धारचूला के प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून सचिवालय में आपदा प्रबंधन, वित्त सचिव से मुलाकात की। उन्होंने जिले में आपदा से हुए नुकसान की जानकारी देकर पीड़ितों के लिए बजट स्वीकृत करने की मांग उठाई। शुक्रवार प्रतिनिधिमंडल में शामिल आपदा अनुश्रवण समिति अध्यक्ष जगत मर्तोलिया, मंडल अध्यक्ष प्रयाग सिंह पालीवाल, दिनेश राणा, प्रकाश सिंह धामी ने वित्त सचिव अमित नेगी से मिलकर आपदा की जद में आ चुके आवासीय भवन और सरकारी परिसम्पत्ति को बचाने के लिए सिचांई विभाग को राज्य मद से बजट दिए जाने की मांग की। उन्होंने पेयजल, पैदल व मोटर मार्ग, बिजली, शिक्षा आदि सुविधाओं फिर से पटरी में लाने के लिए अतिरिक्त बजट देने की मांग की। कहना था कि सलाना बजट से इस बार की आपदा की क्षतिपूर्ति का होना संभव नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें