ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़दारमा सड़क नहीं खुली तो होगा चुनाव बहिष्कार

दारमा सड़क नहीं खुली तो होगा चुनाव बहिष्कार

दारमा घाटी के ग्रामसभा गो घाटीबगड़ के लोगों ने दारमा सड़क नहीं खोलने पर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है। कहा शासन प्रशासन को उनकी समस्या से लेना देना नहीं...

दारमा सड़क नहीं खुली तो होगा चुनाव बहिष्कार
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Fri, 29 Mar 2019 09:46 PM
ऐप पर पढ़ें

दारमा घाटी के ग्रामसभा गो घाटीबगड़ के लोगों ने दारमा सड़क नहीं खोलने पर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है। कहा शासन प्रशासन को उनकी समस्या से लेना देना नहीं है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने गो घाटीबगड़ में एकत्र होकर विरोध जताया। कहा कि 10 अप्रैल तक दारमा सड़क नहीं खोली गई तो 11 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में वे मतदान नहीं करेंगे। लोगों ने कहा कि आपदा के बाद से सड़क मार्ग बंद है, जिस कारण पांच हजार की आबादी को आवाजाही में दिक्कत का सामना करना है। लोग जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर हैं। लेकिन शासन प्रशासन ने सड़क मार्ग को ठीक नहीं किया है। मौके पर चंद्र सिंह ग्वाल, लक्ष्मी देवी, नारायण सिंह, भगत सिंह ग्वाल, रूप् सिंह, सुदंर सिंह, पदम राम, सुंदर राम मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें