ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़पिथौरागढ़ में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने धरना दिया

पिथौरागढ़ में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने धरना दिया

कोरोना की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले संविदा स्वास्थ्य कर्मी नौकरी से हटाए जाने से आक्रोशित हैं। उन्होंने विभाग पर गुमराह करने आरोप लगाते हुए...

पिथौरागढ़ में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने धरना दिया
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Thu, 16 Sep 2021 04:30 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले संविदा स्वास्थ्य कर्मी नौकरी से हटाए जाने से आक्रोशित हैं। उन्होंने विभाग पर गुमराह करने आरोप लगाते हुए कहा बॉड के निर्धारित समय बाद भी उन्हें 2022 तक सेवा विस्तार की बात कहकर ड्यूटी कराई गई और अब जब वे अपना मेहनताना मांग रहे हैं तो उन्हें नौकरी से ही बाहर कर दिया है।

गुरुवार को संविदा स्वास्थ्य कर्मी रामलीला मैदान स्थित धरना स्थल में एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और बाद में धरने में बैठ गए। कर्मियों ने कहा कोरोना की विपरीत परिस्थतियों में विभाग का साथ देने के बावजूद उन्हें न तो वेतन मिला और अब नौकरी भी उनसे छीन ली है। जबकि कुछ दिन पूर्व तक विभाग 2022 तक सेवा विस्तार की बात कह रहा था। यहां युकां जिलाध्यक्ष ऋषेंद्र महर, ज्योति, शशि, मनीषा लोहिया, मीना वल्दिया, दीपा मेहता, गीता कुमारी, ज्योति लोहिया, रितु, प्रियंका जोशी, रेनू सामंत, ज्योति धामी, हेमंत, बसंत सिंह, कमल सिंह, रेनू गिरी,हिमांशु, अमित, निर्मला, पुष्पा बिष्ट, पूजा नेगी, प्रियंका, सागार कुमार, गीता पांडे, हिमानी, कवीता रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें