ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़ कांग्रेस ने आयुष्मान भारत योजना को बताया चुनावी जुमला

कांग्रेस ने आयुष्मान भारत योजना को बताया चुनावी जुमला

कांग्रेस ने केंद्र सरकार की पीएम आयुष्मान भारत योजना को चुनावी जुमला करार दिया है। कहा कि ठीक लोकसभा चुनाव से पहले जनता को लुभाने की कोशिश की जा रही है। जनता ने पहले लाइन में खड़े होकर खाते खुलवाये...


कांग्रेस ने आयुष्मान भारत योजना को बताया चुनावी जुमला
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Wed, 23 Jan 2019 06:19 PM
ऐप पर पढ़ें

कांग्रेस ने केंद्र सरकार की पीएम आयुष्मान भारत योजना को चुनावी जुमला करार दिया है। कहा कि ठीक लोकसभा चुनाव से पहले जनता को लुभाने की कोशिश की जा रही है। जनता ने पहले लाइन में खड़े होकर खाते खुलवाये और अब लाइन में खड़े होकर स्वास्थ्य कार्ड बना रही है। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता भुवन पांडे ने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत 13 से 70 साल के लोगों के लिए 5 लाख राशि की निशुल्क बीमा योजना सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए है। वर्ष 2014 लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी ने अच्छे दिन की बात कही थी। चुनाव जीतने के बाद पीएम विदेशी दौरों में ही साढ़े चार साल गुजार दिए। देश की जनता अपने खातों में 15 लाख आने का इंतजार कर रही है। राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं के बुरे हाल हैं। 108, खुशियों की सवारी के लिए सरकार के पास पहिए और ईंधन नहीं है। स्वास्थ्य उपकरण विशेषज्ञों के अभाव में धूल फांक रहे हैं। आम आदमी महंगाई की मार झेल रहा है, लेकिन पीएम मोदी जुमले कहने से बाज नहीं आ रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें