ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़दारमा महोत्सव में रही रंगारंग कार्यक्रमों की धूम

दारमा महोत्सव में रही रंगारंग कार्यक्रमों की धूम

दीलिंग दारमा सामाजिक सांस्कृतिक विकास समिति ने दारमा महोत्सव आयोजित किया। जिसमें रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही। गो घाटीबगड़ में 42 वर्षों से आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक हरीश धामी ने किया।...

दारमा महोत्सव में रही रंगारंग कार्यक्रमों की धूम
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Fri, 17 Jan 2020 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

दीलिंग दारमा सामाजिक सांस्कृतिक विकास समिति ने दारमा महोत्सव आयोजित किया। जिसमें रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही। गो घाटीबगड़ में 42 वर्षों से आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक हरीश धामी ने किया। उन्होंने कहा कि महोत्सव सीमांत की संस्कृति को संजोए हुए है। कहा कि महोत्सव को भव्य रूप देने के प्रयास किए जाएंगे। रं समुदाय की महिलाओं ने पारंपरिक वेश भूषा में कलश यात्रा निकाली। पारंपरिक गीतों और वाद्य यंत्रों के बीच निकली कलश यात्रा में शामिल होने के लिए कई लोग वहां पहुंचे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ दीलिंग दारमा समिति के महासचिव पूरन सिंह सेलाल ने किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की संस्कृति को धरोहर की तरह संजोकर रखा जाएगा। रं समुदाय का हर व्यक्ति को इसके लिए संकल्प लेना होगा। महोत्सव में वालीबॉल, दौड़, पारंपरिक नृत्य संबंधित प्रतियोगिताएं कराई गई। जिसमें रं समुदाय के लोगों ने भाग लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें