ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़चम्पावत जिला अस्पताल में शुरू हुई ओपीडी

चम्पावत जिला अस्पताल में शुरू हुई ओपीडी

जिला अस्पताल में लंबे अंतराल बाद ओपीडी शुरू हो गई है। इससे मरीजों ने राहत की सांस ली। पहले दिन 60 मरीजों की नब्ज टटोली गई। इनमें से अधिकतर मरीजों ने...

चम्पावत जिला अस्पताल में शुरू हुई ओपीडी
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतTue, 08 Jun 2021 04:00 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला अस्पताल में लंबे अंतराल बाद ओपीडी शुरू हो गई है। इससे मरीजों ने राहत की सांस ली। पहले दिन 60 मरीजों की नब्ज टटोली गई। इनमें से अधिकतर मरीजों ने हड्डी रोग विशेषज्ञ और फिजीशियन से इलाज करवाया। भीड़ कम होने के कारण परिसर में सन्नाटा पसरा रहा।

जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ.आरके जोशी ने कहा मंगलवार से ओपीडी शुरू कर दी गई। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 60 मरीजों ने जिला अस्पताल में उपचार कराया। बताया कि इनमें से अधिकतर मरीजों ने हड्डी रोग और फिजीशियन से इलाज कराया। बताया कि इस दौरान अल्ट्रासाउंड और एक्सरे भी किए गए। कोरोना संक्रमण को देखते हुए बीते एक मई से जिला अस्पताल की ओपीडी बंद कर दी गई थी। अब संक्रमण की दर को कम होते देख एक बार फिर जिला अस्पताल में ओपीडी दोबारा चालू कर दी गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि बुधवार से ओपीडी की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें