ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़अनलॉक डाउन के दौरान रचनात्मक गतिविधियों में व्यस्त है बच्चे

अनलॉक डाउन के दौरान रचनात्मक गतिविधियों में व्यस्त है बच्चे

भड़कटिया के बच्चे घर में पड़ी पुरानी वस्तुओं से राखी बना रहे हैं । सामाजिक कार्यकर्त्ता विपिन जोशी ने बताया की घर में पड़ी पुरानी मालाओं के मोती। धागे और कपड़े से रेस बनाकर विकास जोशी। पियूष जोशी,...

अनलॉक डाउन  के दौरान  रचनात्मक गतिविधियों में  व्यस्त है बच्चे
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Thu, 16 Jul 2020 01:20 PM
ऐप पर पढ़ें

भड़कटिया के बच्चे घर में पड़ी पुरानी वस्तुओं से राखी बना रहे हैं । सामाजिक कार्यकर्त्ता विपिन जोशी ने बताया की घर में पड़ी पुरानी मालाओं के मोती। धागे और कपड़े से रेस बनाकर विकास जोशी। पियूष जोशी, विनीता, मनन राखी बना रहे हैं। बच्चों ने बताया कि अपने हाथ से बनी राखी को बांटते हुए स्वदेशी अपनाओं का नारा भी देंगे और स्वरोजगार को बढ़ाने के लिए भी एक मुहीम होगी ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें