ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़चामी-मेतली सड़क का सर्वे शुरू होने से खुशी

चामी-मेतली सड़क का सर्वे शुरू होने से खुशी

चामी-मेतली सड़क का सर्वे कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। इस सड़क के बनने से क्षेत्र की चार हजार से अधिक की आबादी को इसका लाभ मिलेगा। चामी-मेतली छह किमी सड़क का निर्माण 50 लाख की...

चामी-मेतली सड़क का सर्वे शुरू होने से खुशी
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Mon, 01 Apr 2019 05:11 PM
ऐप पर पढ़ें

चामी-मेतली सड़क का सर्वे कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। इस सड़क के बनने से क्षेत्र की चार हजार से अधिक की आबादी को इसका लाभ मिलेगा। चामी-मेतली छह किमी सड़क का निर्माण 50 लाख की विधायक निधि से किया जाएगा।

ग्राम प्रधान हयात सिंह ने बताया कि लंबे समय से ग्रामीण इस सड़क का निर्माण करने की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सड़क नहीं होने के कारण आए दिन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने बताया कि सड़क नहीं होने के कारण गर्भवती महिलाओं, बुजुर्ग लोगों को डोली के सहारे सड़क तक पहुंचाना पड़ता था। उन्होंने बताया कि सड़क के बनने से चार हजार से अधिक की आबादी को इसका लाभ मिलेगा। ग्रामीणों ने सड़क का सर्वे कार्य शुरू करने के लिए आरईएस का आभार प्रकट किया है। इस मौके पर सुंदर सिंह, मान सिंह, नरेंद्र कुमार, मनोज कुमार, प्रताप राम, रूप सिंह, कुंदन सिंह, खीम सिंह मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें