ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़कार्ड संस्था ने नाकोट में जरूरतमंदों को बांटा राशन

कार्ड संस्था ने नाकोट में जरूरतमंदों को बांटा राशन

कोरोना काल में आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों के लिए कार्ड उज्ज्वला संस्था राहत के काम कर रही है। संस्था के कई गांवों में जाकर जरूरतमंदों को राशन व...

कार्ड संस्था ने नाकोट में जरूरतमंदों को बांटा राशन
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Fri, 23 Jul 2021 04:50 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना काल में आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों के लिए कार्ड उज्ज्वला संस्था राहत के काम कर रही है। संस्था के कई गांवों में जाकर जरूरतमंदों को राशन व मेडिकल किट दिए हैं।

कार्डके सचिव सुरेन्द्र आर्या ने बताया कि कोरोना काल में आर्थिक संकट से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए उनकी टीम जिलेभर के गांवों का भम्रण कर रही है। कहा क्रिप्टो रिलीफ इंडिया के सहयोग से वे 700 ग्रामीणों को राशन और मेडिकल किट उपलब्ध करा चुके हैं।उन्होंने चंडाक, नाकोट सहित अन्य क्षेत्र पहुंचकर 100 से अधिक लोगों को राहत सामाग्री बांटी। साथ ही ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय भी बताए। लोगों ने संस्था की इस पहल की सराहना की है। कहा आर्थिक तंगी में संस्था से मिली मदद सभी के लिए राहत लेकर आई है। यहां हेमा कापड़ी, सुभाष पंगरिया, नरेश सोराडी, निर्मला पांडेय मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें