ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़पिथौरागढ़ में बसपा ने किया जलसंस्थान के खिलाफ प्रदर्शन

पिथौरागढ़ में बसपा ने किया जलसंस्थान के खिलाफ प्रदर्शन

बसपा ने विषाड़ के बंधारीगैर क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति नहीं होने से गुस्साए ग्रामीणों ने बसपा के नेतृत्व में सरकार और जल संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सरकार और जलसंस्थान पर...

पिथौरागढ़ में बसपा ने किया जलसंस्थान के खिलाफ प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Thu, 27 Jul 2017 07:28 PM
ऐप पर पढ़ें

बसपा ने विषाड़ के बंधारीगैर क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति नहीं होने से गुस्साए ग्रामीणों ने बसपा के नेतृत्व में सरकार और जल संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सरकार और जलसंस्थान पर अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र की अनदेखी का आरोप लगाया। कहा कि शीघ्र नई पेयजल योजना बनाकर पानी की दिक्कत दूर नहीं की गई तो वे आंदोलन तेज करेंगे। गुरुवार को बसपा जिलाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में बंधारीगैर क्षेत्र के लोग कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने सरकार और जलसंस्थान के खिलाफ प्रदर्शन किया।कहा कि बंधारीगैर में नियमति पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जिस कारण ग्रामीणों को एक किमी दूर से पानी लाने को मजबूर होना पड़ रहा है। कहा कि इस संबंध में कई बार शिकायत भी की गई। इसके बावजूद भी अब तक पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं की गई है। जिससे ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। इस दौरान उन्होंने नई पेयजल योजना बनाने की भी मांग की। कहा कि अगर शीघ्र पानी की आपूर्ति सामान्य नहीं की गई तोवे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें