ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़आधे दर्जन गावो को जोड़ने वाला पैदल पुल टूटा

आधे दर्जन गावो को जोड़ने वाला पैदल पुल टूटा

मुनस्यारी में सेनर गाड़ पर बना सुरिंग गाड़ का पुल आज भारी बारीश के कारण बह गया। इस कारण सुरिंग गाड़, फलयाटि, डीलम, कुलथम, लैंग, स्यार धार आदि गांवों का संपर्क पूरी तरह कट गया है। इस पुल के बह जाने से...

आधे दर्जन गावो को जोड़ने वाला पैदल पुल टूटा
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Sat, 04 Jul 2020 02:31 PM
ऐप पर पढ़ें

मुनस्यारी में सेनर गाड़ पर बना सुरिंग गाड़ का पुल आज भारी बारीश के कारण बह गया। इस कारण सुरिंग गाड़, फलयाटि, डीलम, कुलथम, लैंग, स्यार धार आदि गांवों का संपर्क पूरी तरह कट गया है। इस पुल के बह जाने से 1800 की आबादी को मुख्यालय आने के लिए 13 किमी अधिक पैदल चलना पड़ेगा। इस पुल और रास्ते की देख रेख लोनिवि मुनस्यारी उपखण्ड करता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें