ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़पार्किंग के लिए खुदाई के दौरान टूटी पेयजल लाइन, रई क्षेत्र में गहराया पेयजल संकट

पार्किंग के लिए खुदाई के दौरान टूटी पेयजल लाइन, रई क्षेत्र में गहराया पेयजल संकट

ग्रीफ बैंड के समीप पार्किंग को लेकर हो रही खुदाई के दौरान पेयजल लाइन टूट गई है। जिससे रई क्षेत्र में पेयजल संकट हो गया है। सोमवार को नगर पालिका पिथौरागढ़ की मशीन द्वारा ग्रीफ बैंड के समीप चौड़ीकरण का...

पार्किंग के लिए खुदाई के दौरान टूटी पेयजल लाइन, रई क्षेत्र में गहराया पेयजल संकट
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Mon, 12 Oct 2020 03:51 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्रीफ बैंड के समीप पार्किंग को लेकर हो रही खुदाई के दौरान पेयजल लाइन टूट गई है। जिससे रई क्षेत्र में पेयजल संकट हो गया है। सोमवार को नगर पालिका पिथौरागढ़ की मशीन द्वारा ग्रीफ बैंड के समीप चौड़ीकरण का कार्य किया गया। जहां सड़क किनारे से रई जा रही पेयजल लाइन टूट गई। रई निवासी दीपक राना ने कहा कि पेयजल लाइन टूटने से घर पर पानी नहीं आ रहा है। इसके अलावा करीब 15 घरों में पानी की सप्लाई ठप हो गई है। उन्होंने नगर पालिका से जल्द ही पेयजल लाइन ठीक करने की अपील की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें