उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के संयुक्त सचिव बने बोरा
सीमांत के बहादुर सिंह बोरा को उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। इससे सीमांत क्षेत्र के खेल प्रेमियों में खुशी का...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Mon, 13 Dec 2021 09:20 PM
ऐप पर पढ़ें
सीमांत के बहादुर सिंह बोरा को उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। इससे सीमांत क्षेत्र के खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है। देहरादून में बीते सात दिसंबर को उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन की वार्षिक बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। इस दौरान बोरा को सर्वसम्मति से संयुक्त सचिव बनाया गया है। जिले में बोरा लंबे समय से युवाओं को बॉक्सिंग के लिए प्रेरित कर रहे हैं। जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन में भी वे कोषाध्यक्ष का दायित्व संभाल रहे हैं। उनके संयुक्त सचिव बनने पर बॉक्सिंग एसोसिएशन सहित विभिन्न संगठन के लोगों ने खुशी जताई है।
