रक्तदान सबसे बड़ा दान
पिथौरागढ़। राष्ट्रीय खिलाड़ी व बजरंग दल की सदस्य कविता खड़ायत ने रक्तदान किया। मंगलवार...
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Tue, 01 Nov 2022 11:50 AM
ऐप पर पढ़ें
पिथौरागढ़। राष्ट्रीय खिलाड़ी व बजरंग दल की सदस्य कविता खड़ायत ने रक्तदान किया। मंगलवार को जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पहुंचकर उन्होंने रक्त का दान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दुनिया में रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। प्रत्येक तीन माह के अंतराल में वह नियमित तौर पर रक्तदान करती हैं। उन्होंने अन्य लोगों से भी रक्तदान करने की अपील की है, ताकि आपात स्थिति में किसी की जान बचाई जा सके। यहां बजरंग दल के प्रांत प्रमुख सोनम पांडे, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. नरेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
