मढ़धुरा चंडिका मंदिर में विजयदशमी पर भंडारा
पिथौरागढ़। नगर के मढ़धुरा स्थित चंडिका मंदिर में विजयदशमी पर भंडारा लगाया जाएगा। मां चण्डिका भक्त मंडली ने सभी श्रद्धालुओं से आगामी मंगलवार वियजदशमी...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Sun, 22 Oct 2023 10:01 PM
ऐप पर पढ़ें
पिथौरागढ़। नगर के मढ़धुरा स्थित चंडिका मंदिर में विजयदशमी पर भंडारा लगाया जाएगा। मां चण्डिका भक्त मंडली ने सभी श्रद्धालुओं से आगामी मंगलवार वियजदशमी के अवसर पर मंदिर पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।
----
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
