ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़बीडीसी सदस्यों और प्रधानों ने अधिकारियों को समाधान के साथ बैठक में आने की दी नसीहत

बीडीसी सदस्यों और प्रधानों ने अधिकारियों को समाधान के साथ बैठक में आने की दी नसीहत

मुनस्यारी में क्षेत्र पंचायत सदस्यों और प्रधानों ने बीडीसी बैठक का बहिष्कार किया। उन्होंने शासन-प्रशासन पर क्षेत्र की जनता के साथ दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया। यहां तक कि उन्होंने अधिकारियों को...

बीडीसी सदस्यों और प्रधानों ने अधिकारियों को समाधान के साथ बैठक में आने की दी नसीहत
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Sat, 22 Sep 2018 09:23 PM
ऐप पर पढ़ें

मुनस्यारी में क्षेत्र पंचायत सदस्यों और प्रधानों ने बीडीसी बैठक का बहिष्कार किया। उन्होंने शासन-प्रशासन पर क्षेत्र की जनता के साथ दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया। यहां तक कि उन्होंने अधिकारियों को समाधान के साथ बैठक में आने की नसीहत दे डाली। शुक्रवार को आयोजित बैठक में अधिकारियों का तय समय पर आना शुरू हो गया था। इसके साथ ही प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य का भी बैठक में पहुंचने लगे। कुछ ही देर में क्षेत्र की समस्याओं का समाधान न होने से गुस्साए प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए बीडीसी बैठक का बहिष्कार कर दिया। क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों का कहना था कि पिछली बैठकों में क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया था। बावजूद इसके समस्याएं जस की तस बनीं हुई हैं। अगर बैठक मे उठाए गए मुद्दों पर कोई सुनवाई नहीं होनी है तो इसका आयोजन करने का कोई औचित्य नहीं है। ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र रावत ने बैठक में पहुंचे अधिकारियों से कहा कि 15 दिनों के भीतर क्षेत्र की समस्याओं का समाधान खोजें,साथ ही पिछली बैठक में उठे मुद्दों पर हुई कार्यवाही को सामने रखे। उन्होंने अधिकारियों को अगली बैठक में समस्याओं के समाधान के साथ आने की नसीहत दे डाली। तल्ला जोहार सदस्य दीपक चुफाल, जगत ब्रिथवाल, लक्ष्मण, प्रधान संगठन अध्यक्ष हरीश उप्रेती सहित सभी सदस्यों और प्रधानों ने प्रशासन के खिलाफ नारे लगाते हुए बैठक का बहिष्कार किया। बैठक में जिला स्तरीय तमाम अधिकारियों को बेरंग लौटना पड़ा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें