बजरंग दल ने हुतात्मा दिवस पर किया 40 यूनिट रक्तदान
नगर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हुतात्मा दिवस सादगी के साथ मनाया। उन्होंने जिला अस्पताल में रक्तदान कर अयोध्या में शहीद हुए कार सेवकों को श्रद्धांजलि...

नगर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हुतात्मा दिवस सादगी के साथ मनाया। उन्होंने जिला अस्पताल में रक्तदान कर अयोध्या में शहीद हुए कार सेवकों को श्रद्धांजलि दी।
रविवार को बजरंग दल जिला संयोजक सोनम पांडे के नेतृत्व में बढ़ी संख्या में कार्यकर्ता जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने 40 यूनिट का रक्तदान किया। जिला संयोजक पांडे ने कहा वर्ष 1990 के दौरान अयोध्या में राम जन्मस्थली को मुक्त कराने पहुंचे कारसेवकों पर तत्कालीन सरकार ने गोलीबारी कर दी। जिसमें कई लोग शहीद हो गए। कहा उनकी याद में प्रतिवर्ष पूरे देश में कार्यकर्ता रक्तदान कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं। धीरज वर्मा ने कहा कार्यकर्ता समय-समय पर जरूरतमंदों की मदद के लिए रक्तदान करते आ रहे हैं। ललित शौर्य व किरन प्रसाद ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए के लिए आगे आना चाहिए। बल्ड बैंक के डॉ. नरेंद्र शर्मा ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं की सरहना की है। उन्होंने कहा आवश्यकता पड़ते पर कार्यकर्ता हमेशा मदद के लिए तत्पर रहते हैं।
ये रहे शामिल
मनोज सामंत, सरन बिष्ट, अंकुर जोशी, सूरज सिंह, कपिल पांडेय, दीपिका पांडेय, राकेश कुमार, महिप गहतोड़ी, दिनेश कुमार, हिम्मत रावत, राहुल बिष्ट, महेश जोशी, हरीश कठायत, प्रदीज ज्याला, हरीश कार्की, हेमराज शर्मा, होशियार कार्की, सोमेश पाटनी, पवन लोहिया, पंकज पंगरिया, संजय असवाल, जगदीश कुमार
