नगर के आयुर्वेदिक विभाग में कार्यरत एक कर्मी की कोरोना से हल्द्वानी में मौत हो गई है। तीन दिन पूर्व ही तबीयत बिगड़ने पर जिला अस्पताल से मृतक कर्मी को एसटीएच हल्द्वानी रेफर किया था। इलाज के दौरान कर्मी ने दम तोड़ दिया।
जनपद में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना ही कोरोना से कोई न कोई अपनी जान गवां रहा है। हल्द्वानी एसटीएच में भर्ती आयुर्वेदिक विभाग में कार्यरत एक कर्मी ने भी बीते रोज दम तोड़ दिया। कुछ दिन पूर्व ही कर्मी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद प्रशासन ने कर्मी को आइसोलेट किया था। बीते मंगलवार को तबीयत अधिक बिगड़ने पर चिकित्सकों ने एसटीएच हल्द्वानी रेफर किया था। वहां उसकी मौत हो गई। कर्मी के मौत पर आयुर्वेदिक चिकित्सकों, फार्मासिस्टों ने शोक व्यक्त किया है।