नगरपालिका में नहीं इस बार सुभाष चौक में मनाई जाएगी अगस्त क्रांति
पिथौरागढ़। सीमांत में अगस्त क्रांति के कार्यक्रम प्रतिवर्ष नगरपालिका सभागार में होते आ रहे हैं, लेकिन इस बार अगस्त क्रांति सुभाष चौक में मनाई जाएगी। ब
सीमांत में अगस्त क्रांति के कार्यक्रम प्रतिवर्ष नगरपालिका सभागार में होते आ रहे हैं, लेकिन इस बार अगस्त क्रांति सुभाष चौक में मनाई जाएगी। बुधवार को उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन के अध्यक्ष मनोहर सिंह खाती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बीते 20 वर्षो से नौ अगस्त के दिन नगरपालिका सभागार में ही कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता था। इस वर्ष भी संगठन ने इस संबंध में प्रशासन को पत्र देकर कार्यक्रम की जानकारी दी, लेकिन पालिका के अधिकारियों ने उन्हें कॉल कर वृहद रूप से कार्यक्रम करने में असमर्थता जताई । जिसके बाद संगठन ने सुभाष चौक में प्रतिमा के सामने ही संक्षिप्त तौर पर कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। खाती ने बताया कि आगामी शुक्रवार को सुबह 11 बजे से कार्यकम आयोजित कर सेनानियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
--------
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।