सुशासन दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को किया याद
पिथौरागढ़ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला और श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कहा कि अटल ने...

पिथौरागढ़, संवाददाता। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई। बुधवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित विचार गोष्ठी में कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और उनके पदचिन्हों पर चलने की बात कही। नगर के खड़कोट स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कहा कि अटल ने भारत को विकसित भारत बनाने की नींव रखी। कहा कि आज देश उन्ही के दिखाए रास्ते पर चल रहा है। उन्होंने अपने कार्यकाल में देश को सुशासन दिया। साथ ही उत्तराखण्ड राज्य का निर्माण किया बल्कि राज्य के विकास के लिए आधार भी तैयार किया। बाद मं विचार,काव्य संगोष्ठी व फोटो प्रदर्शनी का भी आयोजन हुआ। यहां कार्यक्रम संयोजक विरेंद्र शाह ठुलघरिया, जिला उपाध्यक्ष इंद्र लुंठी, भारती पाण्डेय, ललित पंत, रोहित ओझा, कोमल मेहता, हरीश रावत, मनोज कुमार, सूरज गिरी, सुभाष जोशी, नरेंद्र भंडारी, राम सिंह बिष्ट, कविंद्र शाह, जिला मीडिया प्रभारी रघुवीर सिंह बिष्ट मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।