बेरीनाग पशु चिकित्सक नहीं होने से पशुपालक परेशान
बेरीनाग के पशु अस्पताल में पिछले एक वर्ष से कोई चिकित्सक नहीं है, जिससे पशुपालक परेशान हैं। विक्रम सिंह और कैलाश चन्याल जैसे स्थानीय लोग कहते हैं कि पशु चिकित्सक की कमी के कारण उन्हें कठिनाइयों का...

बेरीनाग। नगर के पशु अस्पताल में चिकित्सक न होने से पशुपालक परेशान हैं। स्थानीय विक्रम सिंह, कैलाश चन्याल आदि का कहना है पशु अस्पताल में बीते एक वर्ष से चिकित्सक नहीं है। अस्पताल में एक फार्मासिस्ट और दो पशुधन सहायक के भरोसे चल रहा है। कहा कि पशु चिकित्सक न होने से पशुपालकों को खासी दिक्कत उठानी पड़ रही है। चन्याल ने कहा कि विकासखंड में अधिकतर लोगों की आजीविका का साधन पशुपालन ही है। लोग पशुपालन के जरिए ही अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। इसके बावजूद शासन-प्रशासन का एक पशु चिकित्सक की तैनाती न करना दुर्भाग्यपूर्ण है। कहा कि नगर सहित 84 ग्राम सभाओं में रहने वाले पशुपालक बेरीनाग पशु अस्पताल पर निर्भर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।