सड़कों में गड्ढे बनने से आक्रोश
झूलाघाट। मूनाकोट विकासखंड के विभिन्न सड़कों में गड्ढे बनने से आमजन में आक्रोश व्याप्त है। बीते रोज कानड़ी के सामाजिक सरोकारों से जुड़े करन लाबड़ ने बत

मूनाकोट विकासखंड के विभिन्न सड़कों में गड्ढे बनने से आमजन में आक्रोश व्याप्त है। बीते रोज कानड़ी के सामाजिक सरोकारों से जुड़े करन लाबड़ ने बताया कि सरकार ने बीते दिनों सड़कों को गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिए थे। जिसके तहत नेपाल सीमा को जोड़ने वाले मार्ग में भी पैचिंग कार्य हुआ। लेकिन एक बारिश में ही सड़कों पर फिर से गड्ढे बन गए हैं। उन्होंने विभाग पर पैंचिंग कार्य में गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं करने का आरोप लगाया है। कहा कि गौडीहाट, खरक्यूड़ा, रज्यूड़ा, बनाड़ा व झूलाघाट सहित अन्य सड़कों में बनें गड्डों से दोपहिया वाहन चालकों को से दुर्घटना की चिंता सता रही है। सड़क में बने काजवे भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। ग्रामीणों ने विभाग से शीघ्र ही गड्ढों को भरने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।