छाना आंगनबाड़ी केंद्र में स्तनपान सप्ताह मनाया
पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय से लगे छाना आंगनबाड़ी केंद्र सेकेंड में स्तनपान सप्ताह मनाया गया। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द
जिला मुख्यालय से लगे छाना आंगनबाड़ी केंद्र सेकेंड में स्तनपान सप्ताह मनाया गया। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दीपा पांडे ने कहा कि मां का दूध बच्चों के लिए पौष्टिक आहार है। मां के दूध के नियमित सेवन से बच्चों को कई तरह की बीमारियों से भी बचाया जा सकता है। उन्होंने महिलाओं से बच्चों को मां का दूध का ही सेवन कराने को कहा है। बाद में उन्होंने बच्चों का वजन भी मापा। यहां इंद्रा देवी, रेनू देवी, संतोषी, चंद्रकला सोनी, पायल, जानकी पांडेय, विनीता सोनी, दीपा जोशी, पूजा देवी, सुमन देवी, कलावती, शांति, अंजू, सोनिया, निशा, संगीता, पार्वती, कमला, पूजा, पलक, भावना, वंदना सीता, जानकी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।