ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़बिना स्वास्थ उपरकरणों के कोरोना ड्यूटी कर रहे हैं एंबुलेंस चालक

बिना स्वास्थ उपरकरणों के कोरोना ड्यूटी कर रहे हैं एंबुलेंस चालक

कोराना काल में मरीजों को हायर सेंटर व सेंपल ले जा रहे एंबुलेंस चालकों ने स्वास्थ विभाग से मास्क,पीपीई किट व अन्य सुरक्षा उपकरण देने की मांग की है। उन्होंने चालकों के लिए हायर सेंटर स्थित होटल या अन्य...

बिना स्वास्थ उपरकरणों के कोरोना ड्यूटी कर रहे हैं एंबुलेंस चालक
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Sat, 08 Aug 2020 03:41 PM
ऐप पर पढ़ें

कोराना काल में मरीजों को हायर सेंटर व सेंपल ले जा रहे एंबुलेंस चालकों ने स्वास्थ विभाग से मास्क,पीपीई किट व अन्य सुरक्षा उपकरण देने की मांग की है। उन्होंने चालकों के लिए हायर सेंटर स्थित होटल या अन्य स्थानों पर एक कमरा आवंटित करने की मांग की है। राजकीय वाहन चालक महासंघ के क्षेत्रीय मंत्री दीपक सिंह बिष्ट के नेतृत्व में एंबुलेंस वाहन चालकों ने सीएमओ को ज्ञापन दिया। कहा कि कोरोना काल में वह पिथौरागढ़ से संक्रमित मरीजों व सैंपलों को हायर सेंटर ले जा रहे हैं,पर उससे संक्रमण से बचने के लिए कर्मियों के पास कोई सुरक्षा उपकरण नहीं हैं। जिससे कर्मियों में व परिवार के सदस्यों में भय का माहौल बना हुआ है। उन्होंने जनपद व पीएचसी,सीएचसी,अन्य कर्मियों की ड्यूटी रोस्टर से लगाने व एंबुलेंस वाहन चालकों को मास्क,सेनेटाइजर,गल्ब्ज,पीपीई किट देने की मांग की है। कहा कि कोरोना संक्रमित मरीज को ले जाने के बाद वाहन को सेनेटाइज करने की भी कोई व्यवस्था नहीं है,उन्होंने सेनेटाइजेशन के सेनेटाइजर मशीन देने की मांग की। कर्मियों ने एंबुलेंस वाहन चालकों के लिए होटल या अन्य स्थानों में एक कमरा आवंटित करने की मांग की। इस दौरान हरीश कुमार,संजय चंद,मदन राज शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें