ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़72 घंटे बाद भी 108 सेवा चलाने में प्रशासन नाकाम

72 घंटे बाद भी 108 सेवा चलाने में प्रशासन नाकाम

पिथौरागढ़ में तीसरे दिन भी 108 और खुशियों की सवारी नहीं चल पाई। प्रदेश स्तर से जिले के लिए अभी तक बजट अवमुक्त नहीं हो पाया...

72 घंटे बाद भी 108 सेवा चलाने में प्रशासन नाकाम
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Sun, 12 Aug 2018 09:20 PM
ऐप पर पढ़ें

पिथौरागढ़ में तीसरे दिन भी 108 और खुशियों की सवारी नहीं चल पाई। प्रदेश स्तर से जिले के लिए अभी तक बजट अवमुक्त नहीं हो पाया है। इसका खामियाजा दूर-दराज से आने वाले मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। जिले के लोगों को 108 सेवा के पटरी पर आने के लिए सोमवार तक का इंतजार करना पड़ सकता है। जिले भर में इन दिनों भारी बारिश के चलते जगह-जगह दुर्घटनाएं हो रही हैं। ज्यादातर मरीजों को 108 वाहन सेवा से जिला अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन पिछले तीन दिनों से तेल नहीं मिल पाने के कारण 108 और खुशियों की सवारी वाहन शोपीस पड़े हुए हैं। इसके चलते गर्भवती महिलाओं, मरीजों और जच्चा-बच्चा को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सेवा के सुचारु नहीं होने से स्थानीय लोगों में शासन-प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना है कि प्रशासन की लेट लतीफी का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें