ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़जिले में 43512बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो ड्रॉप

जिले में 43512बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो ड्रॉप

जिले में तीन फरवरी को राष्ट्रीय पोलियो दिवस के मौके पर 43512 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी। पोलियो दिवस की तैयारियों को लेकर डीएम ने अधिकारियों निर्देश दिए। बुधवार को जिला सभागार में डीएम विजय...

जिले में 43512बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो ड्रॉप
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Wed, 16 Jan 2019 09:57 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में तीन फरवरी को राष्ट्रीय पोलियो दिवस के मौके पर 43512 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी। पोलियो दिवस की तैयारियों को लेकर डीएम ने अधिकारियों निर्देश दिए। बुधवार को जिला सभागार में डीएम विजय कुमार जोगदांडे ने पल्स पोलियो अभियान को लेकर लेकर अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि पोलियो दिवस पर शत प्रतिशत बच्चों को बूथ पर ही पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को पोलियो अभियान का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। कहा अभियान को सफल बनाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इस दौरान सीएमओ डॉ. ऊषा गुंज्याल ने कहा कि जिले में शून्य से 5 वर्ष के कुल 43512 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी। इसके लिए632 बूथ बनाए गए हैं। पोलियो दिवस को सम्पन्न कराने के लिए 2768 कार्मिकों की तैनाती की गई है, जिसमें आशा, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें