ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़पिथौरागढ़ में 1873 अभ्यर्थियों ने दी एलटी की परीक्षा

पिथौरागढ़ में 1873 अभ्यर्थियों ने दी एलटी की परीक्षा

जनपद में 1873 अभ्यथिर्यों ने सहायक अध्यापक की परीक्षा दी। परीक्षा सात केंद्रों में कराई गई। परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई...

पिथौरागढ़ में 1873 अभ्यर्थियों ने दी एलटी की परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Sun, 21 Jan 2018 05:06 PM
ऐप पर पढ़ें

जनपद में 1873 अभ्यथिर्यों ने सहायक अध्यापक की परीक्षा दी। परीक्षा सात केंद्रों में कराई गई। परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। रविवार को जनपद में सहायक अध्यापक की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हुई, जो दोपहर 12 बजे तक चली। परीक्षा के नोडल अधिकारी और एडीएम मुहम्मद नासिर ने बताया कि परीक्षा के लिए 2227 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। बताया कि जिसमें से 354 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। नासिर ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। बताया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए कई अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। बताया कि मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार सिमल्टी को परीक्षा के मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी दी गई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें