ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुरू हुआ चनकाना महोत्सव

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुरू हुआ चनकाना महोत्सव

तीन दिवसीय चनकाना महोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हुआ। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक दलों ने मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। बुधवार को...

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुरू हुआ चनकाना महोत्सव
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Wed, 30 Aug 2017 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें

तीन दिवसीय चनकाना महोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हुआ। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक दलों ने मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। बुधवार को स्थानीय विधायक मीना गंगोला ने तीन दिवसीय महोत्सव का रीबन काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर लोक संस्कृति को बचाने के किए जा रहे प्रयास सराहनीय है। संस्कृति को बचाने में महोत्सवों का अहम योगदान है। सांस्कृतिक मजबूती के साथ ही नई प्रतिभाओं को सामने लाने में महोत्सवों की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने महोत्सव के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। महोत्सव में पहले दिन अल्मोड़ा की विहान सामाजिक सांस्कृति समिति, साधना हाईस्कूल खितोली, हिमालया इंटर कॉलेज चौकोड़ी और साधना पब्लिक स्कूल कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। स्थानीय कलाकार कल्याण बोरा और गोविन्द पांडे ने भी समा बांधे रखा। महोत्सव में एसआई मोहन जोशी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें