ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़पिथौरागढ़ में एनएसयूआई ने नश के कारोबार के खिलाफ किया प्रदर्शन

पिथौरागढ़ में एनएसयूआई ने नश के कारोबार के खिलाफ किया प्रदर्शन

जनपद में अवैध शराब व स्मैक के कारोबार पर रोक लगाने की मांग को लेकर एनएसयूआई ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान 48 घंटे में प्रभावी कार्रवाई नहीं करने पर उसने उग्र आंदोलन शुरू करने की धमकी दी। ...

पिथौरागढ़ में एनएसयूआई ने नश के कारोबार के खिलाफ किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Wed, 28 Jun 2017 05:09 PM
ऐप पर पढ़ें

जनपद में अवैध शराब व स्मैक के कारोबार पर रोक लगाने की मांग को लेकर एनएसयूआई ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान 48 घंटे में प्रभावी कार्रवाई नहीं करने पर उसने उग्र आंदोलन शुरू करने की धमकी दी। बुधवार को एनएसयूआई के प्रदेश सचिव दीपक तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ता कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने जिले में अवैध शराब के कारोबार के तेजी से फलने फूलने पर प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। कहा कि प्रशासनिक मशीनरी की सुस्ती से अवैध शराब व मादक पदार्थो का कारोबार हो रहा है। जिससे युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। एनएसयूआई नेता तिवारी ने कहा कि जनपद मुख्यालय में स्मैक का कारोबार तेजी से अपने पांव पसार रहा है। उन्होंने कहा कि युवा इस नशे की गिरफ्त में हैं और पुलिस व आबकारी चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने कहा 48घंटे में अवैध नशे के कारोबार पर प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई तो परिणाम गंभीर होंगे। धरना प्रदर्शन के साथ उग्र आंदोलन किया जाएगा।जिला महासचवि राहुल लुंठी व छात्र नेता मुकेश भट्ट ने स्मैक के कारोबार पर चिंता जताई। मौके पर दीपक वर्मा, कमल कोटिया, छात्र नेता तरुण जोशी, नीरज मेहता, निखिल शार्की, आशीष सौन, विरेन्द्र कन्याल, धीरज थापा, सोहेल हुसैन, गौतम यादव, अजय कुमार, दीपक नाथ, राहुल गोबाउ़ी, सुरेन्द्र चड्डा, मयंक सूरकाली, आशीष सूरकाली, राहुल धामी सहित कई शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें