Youth Congress Protests Against Rising LPG Prices Burns Effigy of Central Government पौड़ी में युकां ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsYouth Congress Protests Against Rising LPG Prices Burns Effigy of Central Government

पौड़ी में युकां ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोत्तरी के विरोध में युवा कांग्रेस ने गुरुवार को डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर केंद्र सरकार का पुतला फूंका। इस द

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीThu, 10 April 2025 04:25 PM
share Share
Follow Us on
पौड़ी में युकां ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में युवा कांग्रेस ने गुरुवार को डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर केंद्र सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान युवा कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। गुरुवार को डीएम कार्यालय के बाहर धरना देते हुए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि लगातार रसोई गैस, डीजल व पेट्रोल आदि की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि मंहगाई को कम करने का वादा देकर सत्ता में आसीन हुई केंद्र सरकार महंगाई पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। प्रदर्शन के दौरान यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहित सिंह ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में गैस सिलेंडर की कीमत मात्र चार सौ रुपये थी लेकिन भाजपा के सत्ता में आने के बाद महंगाई ने आम और मध्यम वर्गीय परिवारों की कमर तोड़ दी है। उन्होंने बेरोजगारी और टैक्स में बेतहाशा वृद्धि जैसे मुद्दों पर भी सरकार को घेरते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन करने वालों में युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी शिवि चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष विनीत प्रसाद, प्रदेश महासचिव अंशुल रावत, आशीष नेगी, गौरव सागर, ऑस्कर रावत, संजना गुजराल, अंकित सुंदरियाल, अमन नेगी, भरत सिंह रावत आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।