ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ी28 अक्तूबर तक मनाया जाएगा कृमि दिवस

28 अक्तूबर तक मनाया जाएगा कृमि दिवस

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 28 अक्टूबर तक कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। कोरोना सुरक्षा नियमों का पालन करते हुये...

28 अक्तूबर तक मनाया जाएगा कृमि दिवस
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीSat, 23 Oct 2021 02:30 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 28 अक्तूबर तक कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। कोरोना सुरक्षा नियमों का पालन करते हुये इस

दौरान 1 से 19 आयु वर्ष तक के सभी आंगनबाड़ी, स्कूलों में बच्चों को एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से घर-घर जाकर व ग्राम प्रधान व सभासदों के सहयोग से एल्बेंडाजॉल की टेबलेट खिलाई जाएगी। सीएमओ डा. प्रवीण कुमार ने बताया कि जिले में कुल 195519 बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवायी खिलाई जानी है। बताया कि साफ-सफाई के अभाव में कृमि बच्चों के शरीर में प्रवेश कर जाते है, जिस कारण बच्चों में विभिन्न तरह की बीमारियां होने लगती है और बच्चों में थकावट, चिढ़चिढ़ापन, चेहरे पर सफेद दाग जैसे लक्षण दिखाई देते हैं, जिससे बच्चों में पढाई के प्रति उदासीनता व लापरवाही देखने को मिलती है। बच्चों के पेट में उत्पन्न होने वाले कृमि को मारना आवश्यक है। बताया कि एलबेंडाजॅाल की दवाई पूर्ण रुप से सुरक्षित है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें