ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीपौड़ी में राशन कार्ड को आधार से लिंक करने का काम शुरू

पौड़ी में राशन कार्ड को आधार से लिंक करने का काम शुरू

पौड़ी में राशन कार्ड को आधार से लिंक करने का काम शुरू जिले में राशन काडोंर् का ऑन लाइन कर आधार से लिंक करने की प्रक्रिया फिर शुरू की गई...

पौड़ी में राशन कार्ड को आधार से लिंक करने का काम शुरू
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीMon, 13 Jul 2020 01:50 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में राशन काडोंर् का ऑन लाइन कर आधार से लिंक करने की प्रक्रिया फिर शुरू की गई है। पौड़ी जिले में अभी भी तीन हजार से अधिक ऐसे कार्ड रिकार्ड में आए है जिनके आधार लिंक नहीं है। जबकि 64 हजार से अधिक यूनिटों के आधार लिंक नहीं है। पूर्ति महकमे ने आधार लिंक के लिए काम शुरू कर दिया है। इसके लिए कंप्यूटर ऑपरेटरों को भी लगाया गया है। पौड़ी के डीएसओ केएस कोहली ने बताया है कि कार्डों का आधार से लिंक करना जरूरी हो गया है। यदि कोई कार्ड आधार से लिंक नहीं है तो फिर ऐसे कार्डों पर रसद का आवंटन करने में आगे दिक्कते आ सकती है। शासन ने भी प्रति दिन के हिसाब से लक्ष्य निर्धारित कर दिया है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के रसद कार्डों को भी गल्ला विक्रेताओं के जरिए मुख्यालय मंगाया जा रहा है। उपभोक्ताओं से भी अपील की गई है कि वह परिवार के मुखिया की वोटर आईडी, एक फोटो, खाता व मोबाइल नंबर सहित परिवार में मुखिया सहित सभी सदस्यों के आधार नंबर उपलब्ध कराएं। साथ ही गैस कनेक्शन को लेकर भी आवश्यक दस्तावेज दिए जाए। यदि किसी परिवार की आय में इस बीच बढ़ोत्तरी हो गई हो तो वह बीपीएल का राशन कार्ड स्वयं ही छोड़ कर एपीएल का कार्ड बनवा लें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें