Women Empowerment Initiative Awareness Programs on Safety and Child Rights संकल्प अभियान कार्यक्रम में किया जागरुक, Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsWomen Empowerment Initiative Awareness Programs on Safety and Child Rights

संकल्प अभियान कार्यक्रम में किया जागरुक

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग ने 10 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम संकल्प के तहत विभिन्न शिक्षण संस्थानों में महिला सुरक्षा और बाल अधिकारों से संबंधित जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम 12 सितंबर तक चलेगा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीWed, 10 Sep 2025 04:46 PM
share Share
Follow Us on
संकल्प अभियान कार्यक्रम में किया जागरुक

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के मिशन शक्ति वन स्टॉप सेंटर व डीएचईडब्ल्यू के कार्मिकों द्वारा 10 दिवसीय विशेष जागरूकता कार्यक्रम संकल्प के तहत विभिन्न शिक्षण संस्थानों में जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम 12 सितंबर तक चलेगा। जागरुकता कार्यक्रम के तहत राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ श्रीकोट, राइंका कालेश्वर, जखेटी, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कंडेरी व राइंका सतपुली में छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं को महिला सुरक्षा और बाल अधिकारों से जुड़ी योजनाओं व कानूनों की जानकारी दी गयी। वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासिका लक्ष्मी रावत ने पोक्सो एक्ट, कार्यस्थल पर महिलाओं का उत्पीड़न अधिनियम, सी-बॉक्स, वन स्टॉप सेंटर योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना, 181 महिला हेल्पलाइन, घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम 2005, नंदा गौरा योजना तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।

कहा कि ऐसे जागरुकता कार्यक्रम महिलाओं और बालिकाओं को अपने अधिकारों के प्रति सचेत करने में सहायक साबित होंगे। कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर की परामर्शदाता सोनी सौठियाल, केस वर्कर अमृता रावत, मिशन शक्ति डीएचईडब्ल्यू के जिला मिशन समंवयक विकास बहुगुणा, जेंडर स्पेशलिस्ट बीना रावत आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।